अमेरिका ने दी पाक को चेतावनी, बेलआउट चाहिए तो रोकनी होगी आतंकियों को फंडिंग

पाकिस्तान की आर्थिक हालातों से पूरी दुनिया परिचित हो चुका है, और वो हर देश से मदद की गुहार लगा रहा है. अब अमेरिका ने भी यह साफ कर दिया है की पाकिस्तान ने आईएमएफ से जिस बेलआउट की गुहार लगाई है उसको पाने के लिए उसको आतंकियों का वित्तपोषण रोकने और अफगानिस्तान का सहयोग करने में और प्रगति करनी होगी. अमेरिका ने यह भी कहा की पाकिस्तान को चीन से लिए गए कर्जे के बारे में सबकुछ सामने लाना होगा.

 

Also Read: हामिद अंसारी की हुई घर वापसी, मां ने कहा- मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान

 

गौरतलब है पाकिस्तान पिछले कुछ सालों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा, निगरानी संस्था वित्तीय कार्यवाही कार्यबल (एफएटीएफ) के तहत आतंकियों का वित्तपोषण और धनशोधन एक बहुपक्षीय चिंता है. यह आईएमएफ के जनादेश के साथ जुड़ा हुआ है. आईएमएफ से बेलआउट पाने के लिए पाकिस्तान का इस चिंता को स्वीकार करना अहम है.

 

Also Read: सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पत्रकार को हुई एक साल की जेल

चीन का कर्ज चुकाने की इजाजत नहीं

गौरतलब है की जून में एफएटीएफ ने पाकिस्तान को उन देशों की अपनी ग्रे सूची में डाल दिया था जिन्हें वह आतंकियों का वित्तपोषण करने और धनशोधन करने में शामिल मानता है और उनकी निगरानी करता है. अधिकारी ने आगे कहा की पाकिस्तान को चीन से लिए गए धन के बारे में पारदर्शिता दिखानी होगी. यह एक अहम शर्त होगी अन्य अमेरिकी अधिकारी भी साफ कर चुके हैं कि बेलआउट में मिली राशि से पाकिस्तान को चीन का कर्ज चुकाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )