लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से उन्नाव में पूजा पाल को उम्मीदवार बनाया है. जो कि भाजपा के कद्दावर नेता और सांसद साक्षी महाराज के खिलाफ मैदान में है.
सपा ने मुरादाबाद से नासिर कुरैशी, बरेली से भगवत शरण गंगवार, उन्नाव से पूजा पाल, झांसी से श्याम सुंदर सिंह यादव और कुशीनगर लोकसभा से नथुनी प्रसाद कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है.
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/c8d62a64-6a86-4a38-bd8a-215b47088469.jpg)
Also Read: यूपी: भाजपा-सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाइव डिबेट में काटा हंगामा, एसएसपी से की झड़प
बीते बुधवार को सपा ने भी 3 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी. इस सूची के अनुसार एटा से देंवेंद्र यादव, हेमराज वर्मा पीलीभीत और फ़ैज़ाबाद से आनंद सेन चुनाव लड़ेंगे. सपा उत्तर प्रदेश में अब तक 24 प्रत्याशियों और मध्य प्रदेश में एक उम्मीदवार का नाम घोषित कर चुकी है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार कुल 7 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहला चरण 11 अप्रैल को है जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा और वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )