गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को उसी के घर पटखनी देकर इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि, भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और उसके बाद से भारत ने कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता था ऐसे में यह एक ऐतहासिक जीत है. द ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेजबान टीम न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में 2.0 की बढ़त बना ली है.
Also Read: हार्दिक पांड्या की हुई न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी, राहुल को मिली भारत ए टीम में जगह
दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के पहले बल्लेबाजी के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 324 रन टांग दिए. दूसरे मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 87, शिखर धवन ने 66 और अंबाती रायडू ने 47 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 48 रन बना ताबूत में आखरी कील ठोकने का काम किया.
गेंदबाजों ने किया फिर मेजबानों को परेशान
324 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान टीम पॉवर प्ले में बिखरने लगी और दो विकेट गवां दिए. न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर ही सिमट गई. भारत के गेंदबाजों ने एक बार फिर मेजबानों को परेशान किया और किसी भी बल्लेबाज को मैदान पर टिकने नहीं दिया. भारत की तरफ से कुलदीप यादव (45 रन पर चार विकेट), भुवनेश्वर कुमार (42 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (52 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की. वहीं मोहम्मद शमी (43 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया. भारतीय गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक न चाली और टीम के शीर्ष छह में शामिल सभी बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके.
आखिरी दो ओवर में जमकर बरसे भारतीय बल्लेबाज
जिस तरह से भारत ने शुरुआत की थी, उसे देखकर अंदाजा लगया जा रहा था कि टीम 350 के करीब पहुंचेगी. लेकिन कोहली का विकेट गिरने के बाद टीम की रन गति भी काफी धीमी पड़ थी और 300 रन तक मुश्किल से पहुंचती लग रही थी. लेकिन आखिरी के दो ओवर टीम इंडिया के लिए अहम साबित हुए. जहां 48 ओवर तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 289 रन था. वहीं 50 ओवर तक 324 रन हो गया. 49वां ओवर बोल्ट ने डाला. जिसमें जाधव ने चौका और धोनी ने छक्का लगाकर कुल 14 रन जोड़े और टीम को 300 रन के पार ले गए. आखिरी ओवर फर्ग्यूसन ने करवाया, जिसमें 21 रन जोड़े. जाधव ने लगातार एक चौका, फिर छक्का और उसके बाद फिर एक चौका जड़ा. जाधव के पास धोनी ने भी एक चौका जड़ा. फर्ग्यूसन का यही ओवर मेजबान का सबसे महंगा ओवर रहा.
Also Read: Hardik Pandya Controversy: करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कहा-कई रातें हमने बिना सोए गुजारी
गौरतलब है कि, भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर में आठ विकेट से जीता था जिसके बाद उसने सीरीज में बढ़त बना ली थी. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड को फरवरी 2017 के बाद से पहली बार घरेलू सीरीज के पहले और दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )