पुरषों के बाद अब महिला टीम क्रिकेट टीम ने भी चटाई न्यूजीलैंड को उसी के घर में धूल, 9 विकटों से जीता भारत

आज पूरे क्रिकेट जगत में भारत का दबदबा है. और ICC के हर रैंकिंग में भारतीय टीम छाई हुई है. बुधवार को नेपियर के मैक्लीन पार्क मैदान पर जहां कल भारत की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दी थी वहीं आज महिला क्रिकेट टीम की बारी थी. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने भी न्यूजीलैंड को उसी के घर धूल चटा दी है. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने पहला शानदार 9 विकटों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.


Also Read: Ind Vs Nz: विराट कोहली की होगी घर वापसी, रोहित शर्मा संभालेंगे टीम की कमान


ICC महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज 22 वर्षीय स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स ने पहले विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड के 193 रनों के लक्ष्य को मामूली साबित कर दिया. जेमिमा रॉड्रिग्स ने अपने करियर के पांचवे अंतरराष्ट्रीय मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए स्मृति के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की. मंधाना ने 104 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए. जेमिमा रॉड्रिग्स ने नौ बार गेंद को सीमारेखा तक पहुंचाया. गौरतलब है कि, पिछले साल टीम के टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भारत की यह पहली सीरीज है.


Also Read: Ind Vs Nz: शमी का रिकॉर्ड, धवन की धुंआधार पारी, और डकवर्थ लुइस की कहानी: सब कुछ जानिए बस एक क्लिक में


इस मैच में स्मृति ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया. वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स का यह पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है. भारत ने एकमात्र विकेट मंधाना का गंवाया. दीप्ति शर्मा बिना खाता खोले नाबाद लौटीं. आपको बता दें कि, हालही में स्मृति को आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है.


एकता बिष्ट और पूनम यादव को मिले तीन-तीन विकेट


भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और मेजबान टीम को 190 पर रोक दिया. भारत के लिए एकता बिष्ट और पूनम यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. सोफी डिवाइन ने 28 रन की पारी खेली. तीन मैचों की वनडे सीरीज का अगला मैच 29 जनवरी को माउंट माउंगानुइ में खेला जाएगा.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )