अपने आड़े-टेढ़े बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर विवादित बयान दिया है. इस बयान के बाद वे पाकिस्तान के नये हीरो बन गए हैं. सिद्धू ने सोमवार को बिहार के कटिहार जिले के बारसोई में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मुस्लिम अगर एकजुट होकर वोट डालें तो मोदी निपट जाएंगे. वहीं, आज पाकिस्तानी प्रिंट मीडिया ने उनके बयान को प्रमुखता से छापा है. रेडियो पाकिस्तान ने भी उनके बयान को जगह दी है और ट्वीट किया है.
मुस्लिम एकजुट हो जाये तो निपट जायेंगे मोदी
बीते सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए कटिहार पहुंचे सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय से एकजुटता होकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि ‘आप (मुस्लिम समुदाय) यहां अल्पसंख्यक होकर भी बहुसंख्यक हैं. आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो आपके प्रत्याशी तारिक अनवर को कोई भी नहीं हरा सकता है’. सिद्धू ने कहा था कि ‘मुसलमान भाइयों, आप बिहार में 68% हो, मैं आपको चेतावनी देने आया हूं. अगर आप लोग एकजुट हो गए तो मोदी को बुरी तरह हरा दोगे. आप लोग हमारी पगड़ी की तरह हो. आप लोगों को पंजाब ने बहुत प्यार दिया है और आगे भी वहां और प्यार मिलेगा. क्योंकि मैं वहां पर मंत्री हूं. आप लोग भाजपा को उखाड़ फेंको, ये मेरी विनती है’.
आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
नवजोत सिंह सिद्धू के दिए बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेते हुए कटिहार के चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही नवजोत सिंह के बयान की सीडी और बयान की ट्रांसक्रिप्ट भी मांगी गई है. सिद्धू के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
Also Read: बसपा नेता का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- जो अपनी पत्नी का नहीं हुआ, वह आपका क्या होगा
सिद्धू के बयान की चौतरफा आलोचना
सिद्धू के बयान को लेकर देश के राजनीतिक दल आक्रामक हो गए हैं. शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ‘सिद्धू सरदार नहीं, गद्दार हैं’. इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग सिद्धू पर कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाए. मोदी ने कहा कि ‘नवजोत अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के सेना प्रमुख से गले मिलकर देश को अपमानित करने का काम किया था’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )