अखिलेश ने किया आजम का बचाव, अपर्णा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर घमासान जारी है. एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम खान के बचाव में उतरे है तो दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने आजम खान पर जुबानी तीर चलाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, बीते सोमवार को मुरादाबाद जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने आजम खान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आजम खान का बयान गलत संदर्भ में लिया गया है.


Also Read: चुनाव आयोग सख्‍त, योगी व माया के बाद अब मेनका और आजम के चुनाव प्रचार पर लगाई रोक


अखिलेश ने कहा कि ‘आजम खान साहब ने कहा था कि कुछ लोग आरएसएस के कपड़े पहने रहते हैं. उन्होंने किसी और के बारे में ऐसा कहा था. हम समाजवादी लोग कभी भी किसी भी महिला के प्रति और बेटियों के प्रति किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं’.



इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया पर भी सवाल उठाए. वहीं, जया प्रदा के ऊपर अभद्र टिप्पणी को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि आजम खान वरिष्ठ नेता हैं. मैं उनका सम्मान करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया?


Also Read: बैन के मायावती ने चुनाव आयोग को बताया ‘दलित विरोधी’, तो योगी ने की मंदिर में ‘बजरंग बली’ की पूजा


इस दौरान अपर्णा ने आजम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की. उन्होंने कहा कि ‘महिलाओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वो कोई भी हो’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )