आजम खान ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन, डीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

बीते गुरुवार को रामपुर जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के सैफनी कस्बे में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभा यात्रा निकाली गई थी. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आजम खान को बुलाया गया था. आरोप है कि शोभायात्रा में शामिल होने के बाद आजम खान ने अपने संबोधन में जिलाधिकारी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. साथ ही बसपा नेता राधेश्याम राही पर भी संबोधन के दौरान आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया गया. इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन भी माना गया.


Also Read: नरेश अग्रवाल बोले- मायावती 24 को अखिलेश यादव को लात मारकर निकाल देंगी


ये मामला जब अधिकारियों के संज्ञान में आया तो सैफनी चौकी इंचार्ज रमेश वैसला ने शाहबाद थाने में तहरीर दे दी. तहरीर के आधार पर आजम खान, बसपा नेता राधेश्याम राही और जेपी सिंह के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125, आईपीसी की धारा 341, 505 (2), 171 (ज), सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शाहबाद प्रभारी अता मोहम्मद ने बताया कि उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.



Also Read: लंदन से युवा उम्मीदवार लाये अखिलेश, अंतिम समय में सपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर लगाई मोहर


जिले में लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के सबसे अधिक मुकदमे रामपुर से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ हुए हैं. आजम के खिलाफ अब तक 14 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )