Home Lok Sabha 2019 मुजफ्फरनगर: BJP प्रत्याशी संजीव बालियान का आरोप, बुर्के के आड़ में कराई...

मुजफ्फरनगर: BJP प्रत्याशी संजीव बालियान का आरोप, बुर्के के आड़ में कराई जा रही फर्जी वोटिंग

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच मुजफ्फरनग सीट पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान ने आरोप लगाया है कि बिना आईडी चेक किए मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुर्के वाली महिलाओं की चेकिंग नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह से वोट नहीं डालना चाहिए।


भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने जमीयत-उलेमा-ए-हिंद पर वोटों के ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि बुर्के में आकर कौन कितना वोट डाल रहा है क्या पता, कई जगहों पर पोलिंग पार्टियों पर दबाव बनाया जा रहा है, मुझे लगात है कि फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसकी जांच नहीं होती तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा।


Also Read: कांग्रेस कार्यालय में पूजा-पाठ कर नामांकन के लिए निकलेंगी सोनिया, अमेठी में स्मृति भरेंगी पर्चा


इस दौरान संजीव बालियान ने कहा कि मुकाबला पिछली बार भी कड़ा था लेकिन विपक्षी चार लाख वोट से हार गए थे। उन्होंनेकहा कि मुकाबला इस बार भी टक्कर का है। वहीं, डीएम द्वारा शिकायत को गलत बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो अपने बचाव के लिए झूठ बोल रहे हैं। साथ ही संजीव बालियान ने यह भी कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगा जाएगा तो कल तु्म्हें समस्या होगी, इसलिए विकास के नाम पर वोट होना चाहिए।


Also Read: इस संगठन ने मुसलमानों से की अपील, कहा- बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन को दें वोट


उधर, आरएलडी अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि मैं सब देख रहा हूं, यहां सब ठीक चल रहा है, अगर संजीव बालियान को हताशा है तो चुनाव आयोग से बात कर लें। उन्होंने कहा कि बालियान को उल्टी सीधी बातें करने की आदत हैं। वहीं, बुर्के में वोट डालकर आई महिलाओं का कनहा है कि सबका चेहरा चेक किया जा रहा है, अंदर लेडी कांस्टेबल सभी के चेहर देख रही हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange