BJP सांसद के वायरल Audio से मचा हड़कंप- टिकट के बदले लड़की और पैसा मांगते हैं बड़े नेता, सुनील बंसल पर भी गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हरिओम पांडे ने अपनी ही पार्टी पर टिकट कटने के बाद सनसनीखेज आरोप लगाकर सभी को हैरान कर दिया है। बीजेपी सांसद का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें वो अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि भाजपा उन्हीं लोगों को टिकट देती है तो बड़े नेताओं को पैसा और लड़की सप्लाई करते हैं। इस ऑडियो क्लिप में भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल पर भी गंभीर आरोप हैं।


गणेश परिक्रमा नहीं की इसलिए कटा टिकट

इस ऑडियो क्लिप में सांसद हरिओम पांडेय कहते हैं कि मेरी ईश्वर से कामना है कि नरेंद्र मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनें, लेकिन बीजेपी ने पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या शुरू कर दी है। इस दौरान वो कहते हैं कि पार्टी में ब्राह्मण विरोधी गतिविधियां हो रही हैं। वहीं, संगठन महामंत्री सुनील बंसल पर गंभीर आरोप लगाते हुए सांसद हरि ओम पांडेय कहते हैं कि मैंने उनकी गणेश परिक्रमा नहीं की, इसलिए मेरा टिकट कट गया। सांसद कहते हैं कि अगर मैंने सुनील बंसल की गणेश परिक्रमा की होती, तो शायद नंबर 1 पर हूं मैं। चाहे मोदी जी का सर्वे हो या फिर हमारे अमित शाह जी का।


Also Read: भाजपा विधायक बोले- राष्ट्रपिता का दर्जा महात्मा गांधी को नहीं, भीम राव आंबेडकर को दिया जाना चाहिए था


सांसद कहते हैं कि अपराधी नहीं हूं, इसीलिए गणेश परिक्रमा नहीं कर सका। क्योंकि मैं शिक्षक रहा, खिलाड़ी रहा, स्वाभिमानी रहा इसलिए इनको विरोधी लगता हूं और दुर्भाग्य से पंडित हूं। वो कहते हैं कि मोदी जी की कैबिनेट के सारे मंत्री भ्रष्ट है और ब्राह्मणों को इग्नोर करना पूर्वांचल की 9 सीटों पर हार होगी। उन्होंने पार्टी जिला अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या हो रही है।


Also Read: जया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर नरेश अग्रवाल का बड़ा हमला, बोले- हजरतगंज में आजम खान से जूते साफ कराएगी जनता


वो कहते हैं कि भाजपा जिलाध्यक्ष पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक लड़की रेप का आरोप लगाकर धरने पर बैठी थी लेकिन पार्टी में सपा-बसपा का बोलबाला है। पार्टी बाहरी व्यक्ति को चुनाव लड़ा रही है। इनको ब्राह्मणों का श्राप लगेगा। हरिओम पांडे ब्रहमणों के बड़े नेता माने जाते हैं, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। 2014 लोकसभा चुनाव में वह आंबेडकर नगर लोकसभा सीट से चुनकर संसद पहुंचे थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )