जया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर नरेश अग्रवाल का बड़ा हमला, बोले- हजरतगंज में आजम खान से जूते साफ कराएगी जनता

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान द्वारा रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर सियासी घमासान जारी है. जहां भाजपा के कई नेताओं ने आजम खान के ऊपर निशाना साधा है तो वहीं भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने उन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. हरदोई जिले में हुई एक जनसभा के दौरान नरेश अग्रवाल ने सपा नेता और रामपुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ आग उगलते हुए कहा- ‘जनता हजरतगंज में आजम खान से जूते साफ कराएगी’. बता दें कि यूपी के कई नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर आपस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है.


Also Read: उर्मिला की रैली में लगे मोदी जिंदाबाद के नारे, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई भयंकर मारपीट


कानपुर की महापौर ने दर्ज कराई एफआईआर

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बुरा-भला कहने के बाद भाजपा नेताओं ने आजम खान को चारो ओर से घेर लिया है. कानपुर में आजम खान के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में एफआईआर दर्ज करवाई गई. कानपुर की महापौर और भाजपा नेता प्रमिला पांडेय ने कोतवाली में आजम खान के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई है.


Also Read: लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने फूल बरसाकर किया राजनाथ सिंह का स्वागत


बजरंग बली को लेकर नरेश ने साधा आजम पर निशाना

यूपी में लोकसभा चुनाव अपने उफान पर है. ऐसे में नेताओं ने अपनी जुबानी जंग में भगवान को भी नहीं छोड़ा है. नरेश ने आजम खान पर बजरंग बली का अपमान करने का आरोप लगाया. कहा कि ‘बजरंगबली के नाम से भूत-प्रेत भाग जाते हैं और यह तो आजम खान हैं’. वहीं, गठबंधन पर बोले कि ‘मुलायम सिंह को मायावती पागलखाने भेजने की बात कहती थीं. मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने उन्हीं मायावती से गठबंधन कर लिया’.


नरेश अगà¥à¤°à¤µà¤¾à¤²

Also Read: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को डिंपल यादव ने दिलाई सपा की सदस्यता, लखनऊ से लड़ सकती हैं चुनाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )