बीएसपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इस सूची में अमर सिंह जौहर को शाहजहांपुर से, नीलू सत्यार्थी को मिश्रिख, मनोज अग्रवाल को फर्रुखाबाद, निशा सचान को अकबरपुर, पंकज सिंह को जालौन तथा दिलीप कुमार सिंह को हमीरपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि इससे पहले बसपा 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. जिसके मुताबिक़ नगीना सीट से गिरीश चंद्र, सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, बिजनौर से मलूक नागर, अमरोहा से दानिश अली, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब, बुलंदशहर की सुरक्षित सीट से योगश वर्मा, अलीगढ़ से अजित बालियान, आगरा सुरक्षित सीट से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह और आंवला से रुचि वीरा को टिकट दिया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और राष्ट्रीय लोक दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. बीएसपी 38 , एसपी 37 और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. रायबरेली और अमेठी सीट पर गठबंधन अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगा.
Also Read: मायावती बोलीं- BJP का गुप्तचर है चंद्रशेखर, षडयंत्र के लिए बनवाई भीम आर्मी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )