कैराना में फर्जी वोट डालने को लेकर फायरिंग, ग्रामीणों की BSF जवानों से झड़प

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। लेकिन कैराना लोकसभा सीट के रसूलपुर के पास एक पोलिंग बूथ पर फायरिंग की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों और बीएसएफ के जवानों के बीच झड़प हो गई। ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की है।


दरअसल, यहां दो ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों पर उन्हें वोट न डालने देने और खुद ही एक प्रत्याशी को वोट देने का आरोप लगाया। इसकी जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में वे बूथ पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। एमएलसी एवं भाजपा नेता विरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। विवाद बढ़ता देख बीएसएफ जवान ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की जिससे हड़कंप मच गया।


Also Read: सतीश चंद्र मिश्रा ने UP Police पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- दलितों को वोट डालने से रोक रहे पुलिसकर्मी


सूत्रों ने बताया कि ऐसे में ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया। उधर, सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मतदान की अपील की। जिसके बाद ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )