लोकसभा चुनाव: सपा को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा बीजेपी का दामन

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दल बदल की राजनीति जोरो पर है, इसी कड़ी में समाजवादी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद राजनारायन बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.


बता दें कि रज्जू महाराज ने 1993 में भाजपा से ही अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय रूप से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. 1995 में सपा की सदस्यता लेने के बाद कई बार इस दल से लोकसभा का चुनाव लड़ा. इसके बाद 2004 में हुए लोकसभा के चुनाव में भारी जीत दर्ज कराते हुए वह पहली बार सपा से सांसद हुए. रज्जू महाराज ने 2012 में एक बार फिर अपना पाला बदला और बसपा की सदस्यता ले ली. 2012 से 2017 तक वह महोबा से विधायक रहे. 2017 में फिर वह फिर सपा में शामिल हो गए.


बीजेपी रज्जू महाराज को हमीरपुर महोबा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. बता दें कि इससे पहले बीजेपी के पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्त ने भाजपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया था.


Also Read: बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, कैराना से मृगांका सिंह का कटा टिकट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )