बस्तर में लाल आतंक को करारा जवाब, बीजेपी विधायक की हत्या के 48 घंटे बाद पत्नी समेत परिवार ने किया मतदान

लोकतंत्र की इससे अच्छी मिसाल क्या होगी कि जिन बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने दो दिन पहले निर्मम हत्या कर दी थी, उनका परिवार गुरुवार को वोटिंग के दिन अपना वोट डालने पहुंचा. भीमा मंडावी के बूढ़े माता-पिता, उनकी पत्नी ओजस्वी और परिवार के अन्य 6 सदस्य वोट डालने के लिए कतार में लगे रहे. वोट डालने के बाद सभी ने एक कतार में खड़े होकर अपनी अंगुलियों पर लगी स्याही दिखाई.



बता दें कि गुरूवार को पहले चरण की वोटिंग में बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ. इस दौरान हाल ही में नक्सली हमले के शिकार हुए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के परिवार ने भी मतदान किया. सबसे पहले भीमा के पिता लिंगा मंडावी ने बेटियों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद उनकी पत्नी ने भी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया.



भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी

बता दें कि एक ओर जहां मंडावी की मौत को लेकर लोग शोक में हैं वहीं चुनाव के दिन परिवार समेत वोट करके मंडावी के परिवार ने लोगों को लोकतंत्र के पर्व की अहमियत का संदेश दिया है. बीजेपी की दंतेवाड़ा इकाई ने गुरुवार को भी भीमा मंडावी के लिए शोक सभाएं की. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही लिंगा मंडावी ने कहा था कि वो अपने बेटे भीमा की हत्या का बदला नक्सलियों से जरूर लेंगे.


Also Read: NRC को देशभर में लागूकर घुसपैठिए बाहर निकालेंगे, हिंदू और बौद्ध शरणार्थियों को ढूंढकर देंगे नागरिकता: अमित शा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )