सर्वे: ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के आसार, यूपीए को मिल सकती हैं सिर्फ 141 सीट

चुनाव आयोग ने आखिरकार 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे और यह तय हो जाएगा कि देश में अगली सरकार किस दल की बनने वाली है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. इस बीच देश के अलग-अलग राज्यों को लेकर एबीपी न्यूज-सी वोटर का बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है. जिसके मुताबिक़ फिर एक बार मोदी सरकार बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं.


सी-वोटर की ओर से हाल ही में किए गए सर्वे के मुताबिक एनडीए आम चुनाव में बहुमत से थोड़ा दूर रहेगा, लेकिन चुनाव बाद गठबंधन के जरिए आराम से सरकार बना लेगा. उत्तर प्रदेश में महागठबंधन न होने की स्थिति में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को 300 से अधिक सीटें मिल सकती हैं. इस बीच, निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.


बीजेपी को उम्मीद है कि इस लहर पर सवार होकर वह विपक्ष को मात दे देगी और सर्वेक्षण ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री मोदी दौड़ में आगे हैं. सर्वेक्षण में एनडीए को 264 सीटें दी गई हैं, जबकि यूपीए को 141 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अन्य दलों को 138 सीटें मिल सकती हैं. यदि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में एनडीए 307 सीटें हासिल कर लेगा और यूपीए 139 सीटें और अन्य दलों के खाते में 97 सीटें जा सकती हैं.


बीजेपी को अकेले मिल सकती हैं 220 सीटें


सीटों के मामले में बीजेपी को अकेले 220 सीटें और उसके गठबंधन सहयोगियों को 44 सीटें मिल सकती हैं. यदि एनडीए वाईएसआर कांग्रेस, मीजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), बीजेपी और टीआरएस से चुनाव बाद गठबंधन करता है तो उसकी सीटों की संख्या 301 हो जाएगी.


तो यूपीए के खाते में आएंगी 226 सीटें


यूपीए खेमे में कांग्रेस को 86 सीटें मिलने की संभावना है और अन्य पार्टियां इसमें 55 सीटें और जोड़ेंगी. यूपीए अगर चुनाव बाद गठबंधन करता है और इसमें एआईयूडीएफ, एलडीएफ, महागठबंधन, टीएमसी शामिल होती हैं तो सीटों का कुल आंकड़ा 226 हो जाएगा. उत्तर प्रदेश में महागठबंधन की स्थिति में बीजेपी पिछले चुनाव में मिली 71 सीटों के मुकाबले 29 पर सिमट सकती है.


Also Read: सर्वे: यूपी में बीजेपी पर भारी पड़ सकता है बुआ-बबुआ गठबंधन, जानें किसे मिलेंगी कितनी सीट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )