समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, आजम खां सहित 40 नामों को शामिल किया गया है, लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि इसमें सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम नदारद है. बता दें कि मुलायम सिंह यादव को पार्टी ने इस बार यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
समाजवादी पार्टी ने जिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें पहला नाम पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का है. इसके अलावा पार्टी महासचिव आजम खान और रामगोपाल यादव का नाम भी सूची में शामिल है. इसके अलावा सांसद डिंपल यादव और जया बच्चन के नाम भी इसमें शामिल हैं.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव अभी आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं और मौजूदा समय में सपा ने उन्हें मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि बजट सत्र के अंतिम दिन मुलायम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनकर वापस लौटें. मुलायम के इस बयान ने विपक्ष में खलबली मचा दी थी और बीजेपी ने इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
Also Read: आजमगढ़ से अखिलेश यादव तो आजम खान रामपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सपा ने जारी की लिस्ट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )