2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. प्रकाश आंबेडकर के बाद समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के 10 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबु आज़मी ने बयान दिया है कि कांग्रेस गठबंधन करना चाहती है पर अब तक एक सीट का भी प्रस्ताव नहीं दिया है.
Also Read: यूपीः भाजपा विधायक ने साधा अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा- हमारी सरकार में भी हो रहा भ्रष्टाचार
इससे पहले प्रकाश आम्बेडकर ने कहा कि वो गठबंधन चाहते हैं लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं है कि यह 2019 लोकसभा चुनाव से पहले हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अहंकार में डूबी रहती है. वो किसी के साथ सत्ता साझा नहीं करना चाहती. हम चाहते हैं की कांग्रेस से हमारा गठबंधन हो, लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा. ऐसे हालात में हम महाराष्ट्र में सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. बता दें, महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी का गठबंधन है. जिसमें प्रकाश आंबेडकर को जोड़ने की कोशिश चल रही है.
Also Read: भारत के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ते हैं प्रियंका गाँधी के बच्चे, फीस 9 लाख से शुरू
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. प्रकाश आम्बेडकर की पार्टी बीबीएम के असदुद्दीन औवेसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बीच पहले ही गठबंधन हो चुका है. यह दोनों पार्टियां लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वंचित बहुजन आगादी (वीबीए) के बैनर तले मिलकर लड़ेंगी.
Also Read: बिजनौर: निधि ने जिसके लिए छोड़ा घर, परिवार और धर्म, उसी मो. इंतजार ने गला घोंटकर कर दी हत्या
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )