कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से 2 साल छोटी उनकी बहन प्रियंका गाँधी की जबसे राजनीति में एंट्री हुई है मानों पूरी सियासत ही उन्हीं पर केंद्रित हो गयी हो. खासकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में सभी दलों ने प्रियंका को लेकर नए सिरे से मंथन करना शुरु कर दिया है. जानकारी के मुताबिक जिस सपा-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए थे अब उसी गठबंधन ने कांग्रेस को शामिल होने का ऑफर दिया है.
जानकारी के मुताबिक़, सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस को 15 सीट देने पर राज़ी हो गई है. इन 15 सीटों में 7 सीटें सपा और 6 सीटें बसपा कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है. इसके अलावा अमेठी और रायबरेली की सीट पहले ही सपा-बसपा ने कांग्रेस के लिए छोड़ रखी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है. आज प्रेस वार्ता करने कांग्रेस मुख्यालय आए राहुल गांधी ने भी इशारा किया कि गठबंधन की बातचीत जारी है.
बता दें कि बता दें, इससे पहले गठबंधन में कांग्रेस को 11-12 सीटें देने का ऑफर प्रियंका गांधी ने ठुकरा दिया था . मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा और रालोद के लिए बीच गठबंधन हो चुका है. जिसके मुताबिक रालोद मथुरा, बागपत व मुजफ्फरनगर सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
Also Read: BJP के साथ आ सकती है राजा भैया की पार्टी, इन 3 सीटों पर चल रही बात
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )