यूपी: यहां गठबंधन प्रत्याशी की नो एंट्री, बोर्ड पर लिखा- यह गांव चौकीदारों का है

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाओं का प्रचार बहुत ही जोरों-शोरों पर है. सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार-प्रसार में पूरी जान से लगे हुए हैं. वहीं, यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट में एक गांव ऐसा भी है, जहां गांववालों ने बोर्ड लगाया हुआ है और इस बोर्ड में लिखा है कि ‘ये गांव चौकीदारों का है. इस गांव में गठबंधन प्रत्याशी का आना मना है’.


Also Read: राज बब्बर पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, बगैर अनुमति काफिला लेकर कर रहे थे चुनाव प्रचार


अमरोहा जिले के फरीदपुर गांव के लोगों ने भाजपा के पक्ष में बोर्ड लगाए हैं. बोर्ड पर साफ-साफ लिखा है कि ‘मैं भी चौकीदार हूं’. गांव के बाहर लगाए गए इस बोर्ड को आते-जाते लोग बड़े ध्यान से पढ़ते नजर आ रहे हैं और तो और कई ग्रामीण हाथ में डंडा लिए इस बोर्ड की रखवाली करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई ग्रामीणों ने बोर्ड के आसपास ही सड़क पर बैठकर आपस में राजनीतिक चर्चा कर रहे हैं.


Also Read: प्रियंका गांधी ने नवरेह की जगह दी ‘नवरोज’ की शुभकामनाएं, Twitter पर हुईं जमकर ट्रोल


गांववालों द्वारा लगाया यह बोर्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बोर्ड के बारे में जानने के लिए ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और ‘मैं भी चौकीदार हूं’ के नारे लगाने लगे. इन ग्रामीणों के जोश को देखकर यह साफ हो गया है कि ये लोग अब केंद्र सरकार के कामों से खुश हैं. गांववालों का कहना था कि देश को जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है वो सारे गुण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हैं. अमरोहा फरीदपुर के किसानों ने कहा कि हमारी पिछले 30 वर्षों से जो एक बहुत बड़ी मांग चली आ रही थी कि किसान सम्मान निधि योजना के अंदर पैसा दिया जाए, नरेंद्र मोदी ने 6 हजार रुपये देने की जो योजना बनाई है, वह सराहनीय है.



Also Read: देश में रहना है तो ‘भारत माता की जय’ कहना है, भारत कभी मुस्लिम राष्ट्र नहीं बनेगा: नरेश अग्रवाल


फरीदपुर गांव में किसान ‘मैं भी चौकीदार हूं, यह चौकीदारों का गांव है’ की बात कहकर गांव वालों ने यह साफ कर दिया है वे भाजपा के समर्थन में हैं. गांववालों का कहना है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है उससे गांव के लोग काफी खुश हैं और इन्होंने अपने बोर्ड में एक अलग तरीके की जानकारी दी है, जिसमें लिखा है कि गठबंधन का प्रत्याशी इस गांव में प्रवेश न करें’. कुछ इस तरीके के बोर्ड इस पूरे गांव में अलग-अलग जगहों पर दिखाई पड़ रहे हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )