प्रियंका गांधी ने नवरेह की जगह दी ‘नवरोज’ की शुभकामनाएं, Twitter पर हुईं जमकर ट्रोल

चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग त्योहार मना रहे हैं. उत्तर भारत में नवरात्रि, तो दक्षिण भारत में उगादी और महाराष्ट्र-गोवा में गुड़ी पड़वा के तौर पर इसे मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में इस दिन को नवरेह के नाम से जाना जाता है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी नवरेह की शुभकामनाएं देनी चाहीं, लेकिन एक गलती कर गईं. उन्होंने नवरेह की जगह नवरोज़ की शुभकामनाएं दी हैं, जो कि पारसियों का त्योहार है.


प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, “मेरे सभी कश्मीरी भाईयों और बहनों को नवरोज की शुभकामनाएं. मेरी मां ने कहा था कि “थाली बनान मत भूलना’, इसके बावजूद मुझे थाली बनाने का समय नहीं मिला, लेकिन रोड शो के बाद जब मैं घर पहुंची, तो मुझे डाइनिंग टेबल पर सजी हुई थाली मिली. मां कितनी प्यारी होती है?”



इस ट्वीट के बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें बधाई भी दी. लेकिन, कई लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि आज नवरेह है न कि नवरोज. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे अलग-अलग नाम के साथ मनाया जाता है. उत्तर भारत में नवरात्रि, महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और दक्षिण भारत में इसे उगाडी के रूप में मनाया जाता है.



प्रियंका के ट्वीट पर फ़िल्मकार अशोक पंडित ने कोट कर लिखा “मैंम, यह नवरेह है न कि नवरोज. मैं यह भी जानता हूँ कि थाली की तस्वीर काल्पनिक है क्योंकि आपकी माँ ने यह थाली मेज पर नहीं रखी बल्कि गूगल से ली गयी है”.



Also Read: देश में रहना है तो ‘भारत माता की जय’ कहना है, भारत कभी मुस्लिम राष्ट्र नहीं बनेगा: नरेश अग्रवाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )