अब ड्यूटी के साथ मतदान भी कर सकेंगे पुलिसकर्मी, चुनाव आयोग ने की ‘इपिक कार्ड’ की व्यवस्था

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी इस बार मतदान से वंचित नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग ने पुलिसकर्मियों द्वारा मतदान करने के लिए इपिक कार्ड की व्यवस्था की है. इसके तहत पुलिस वालों की जहां भी ड्यूटी होगी वो वहीं से मतदान कर सकेंगे. लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है. निर्वाचन आयोग ने जिले के सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि वह इस बार चुनाव डयूटी में जाने से पहले पुलिसकर्मियों को मतदान कराया जाए.


Also Raed: लखनऊ: यूपी क्रिकेट टीम में बेटे के सेलेक्शन को लेकर पुलिसकर्मी से की लाखो की ठगी


निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद हर जनपद में एक बूथ बनाया गया है. जहां, दूसरे जिलों से आए पुलिसकर्मी अपना मतदान करेंगे और इसके बाद वह चुनावी डयूटी के लिए रवाना होंगे. अक्सर चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी मतदान से वंचित रह जाते थे. जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने पुलिसकर्मियों के लिए अब ड्यूटी के फर्ज के साथ वोट का फर्ज भी अदा करने का नियम लागू किया है.


Also Read: दारोगा ने घर के पास बनाया बेजुबान पक्षियों के लिए आशियाना, गरीबों की सेवा के लिए भी दिखते हैं तत्पर


चुनाव आयोग द्वारा इस बार लोकसभा चुनाव में ‘कोई भी मतदाता मतदान से न छूटे’ की थीम पर ‘मतदान के लिए जागरूकता’ अभियान चलाया है. इसे देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पुलिसकर्मियों को डिटेल प्रजेंटेशन एवं चुनाव आयोग की गाइड लाइन बताई गई. इसके आधार पर पुलिसकर्मियों के पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने के लिए आवेदन किए गए.


Also Read: अखिलेश-माया की रैली में ‘सांड बवाल’ पर योगी बोले- कसाई समर्थकों को नंदी बाबा ने सबक सिखाया


आपको बता दें कि जिले में आवेदन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. आवेदनों को जिला अधिकारियों को भेजने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. अधिकारी पुलिसकर्मियों को मतदान के लिए ड्यूटी के दौरान पोस्टल बैलेट पेपर उपलब्ध करवाएंगे. चुनाव आयोग से पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए से एक निश्चित तारीख दी जाती है और इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. पुलिसकर्मी निश्चित तारीख को पोस्टल बैलेट के सेंटर में मतदान कर सकते हैं.


Also Read: AAP नेता का आरोप- प्रधानमंत्री के रोड शो में खर्च हुए सवा करोड़, चुनाव आयोग मोदी को करे अयोग्य घोषित


ये जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक और नोडल अधिकारी राहुल मिठास ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी मतदान से वंचित नहीं रह सकेंगे. पुलिसकर्मियों को फार्म नंबर 12 भरवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वे वोट डाल सकें. इससे वे मत का प्रयोग कर सकेंगे, जिससे मतदान प्रतिशत भी बढ़ सकेगा.


निरीक्षक: 95
उपनिरीक्षक: 600
कांस्टेबिल: 3500
हेड कांस्टेबल: 600


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )