अखिलेश-माया की रैली में ‘सांड बवाल’ पर योगी बोले- कसाई समर्थकों को नंदी बाबा ने सबक सिखाया

लोकसभा चुनाव की जंग अपने चरम पर है. इसी उत्तर प्रदेश की राजनीति में सांड की एंट्री हो गयी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती की कन्नौज रैली में एक सांड के बवाल पर यूपी के सीएम योगी ने निशाना साधा है. योगी ने अखिलेश-मायावती को कसाइयों का समर्थक करार देते हुए कहा कि ‘नंदी बाबा’ उन्हें सबक सिखाने आए थे.


यूपी के शाहजहांपुर में एक चुनावी रैली के दौरान योगी ने कहा- ‘नंदी बाबा को जब यह पता चला कि कन्नौज में रैली कसाइयों का समर्थन करने वाले गठबंधन की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया. नंदी बाबा को हटाने के सारे जतन किए गए, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ. जब उनसे यह प्रार्थना की गई थी भाई इस सपा का भी काम चलने दो तो वह शांत होकर वहां से चले गए थे.’


योगी ने आगे कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि वे जो गरीबों के साथ अन्याय करते हैं, प्रदेश के विकास में रोड़ा अटकाते हैं और युवाओं को पलायन पर मजबूर करते हैं उनके लिए सांढ़ ऐसे ही अपना काम करता रहे. बता दें कि 25 अप्रैल को कन्नौज में गठबंधन की रैली शुरू होने से पहले ही वहां एक सांढ़ घुस आया था जिससे वहां अफरा तफरी मच गई थी. योगी ने आगे कहा कि आज देश की जनता पीएम मोदी को दोबारा भारत के प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती है.


गौरतलब है कि रैली में सांढ़ के घुसने के बाद इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें उम्मीद नहीं थी कि कोई इस तरह अपनी शिकायत लेकर आएगा. बैल ने दरअसल सोचा कि हरदोई से हेलीकॉप्टर आ रहा है इसलिए वह अपनी शिकायत लेकर आ गया.


Also Read: उन्नाव: प्रियंका के रोड शो में खूब चले लाठी-डंडे, भाजपाइयों ने दिखाए काले झंडे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )