समाजवादी पार्टी से अलग होकर खुद की पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के साथ ही 10 अन्य राज्यों के लिए 21 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। ये लोकसभा प्रत्याशी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के टिकट से चुनाव लड़ेंगे।
बागपत से चौधरी मोहम्मद मोहकम ठोकेंगे ताल
इसके साथ ही शिवपाल ने उन्होंने उड़ीसा के दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। प्रसपा ने यूपी के बागपत से चौधरी मोहम्मद मोहकम और गौतमबुद्घनगर से जितेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, उड़ीसा व बिहार की लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
वहीं, इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पुरानी पार्टी सपा पर लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया है। शिवपाल सिंह ने शनिवार को कहा कि सपा ने समाजवाद को दरकिनार कर दिया है। अब लोकसभा चुनाव में करोड़ों रुपये में टिकट दिया जा रहा है।
Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा बीजेपी का दामन
इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का अब समाजवाद से कोई मतलब नहीं है। बाहर से जो बड़े लोग आ रहे हैं और जो समाजवाद के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, उन्हें केवल करोड़ों रुपये में टिकट दिया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )