प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्नौज में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए हरदोई के सीएसएन पीजी कॉलेज पहुंच गए हैं। हरदोई में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय भी उनके साथ हैं। यहां लोगों को संबोधिीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके बच्चों का आनान वाला कल शानदार हो इसलिए अपना आज खपा रहा हूं।
आज भारत की दुनिया में हो रही जयकार
पीएम मोदी ने कहा, ‘पांच साल पहले मुझे सेवा करने का अवसर दिया, आज आपका सेवक अपने काम का हिसाब देने और आशीर्वाद लेने आया है। उन्होंने कहा कि आप के बच्चों का आने वाला कल शानदार हो इसलिये अपना आज खपा रहा हूं। बचपन से जो घुट्टी मुझे पिलाई गई है, जो मेरे रग-रग में, मेरे पल-पल में भरा पड़ा है, वो है, तन समर्पित, मन समर्पित और ये जीवन समर्पित। आज भारत की दुनिया में जयकार हो रही है। आज भारत को सम्मान देने की दुनिया के देशों में होड़ मची है। आज भरत दुनिया का सबसे तेजी से विकास करने वाला देश हो गया है।’
Also Read: शत्रुघ्न सिन्हा बोले- जिन्ना ‘कांग्रेस परिवार’ का हिस्सा, बताया- देश की आजादी का नायक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ दो फैक्ट्रियां थी, आज आपको जानकर खुशी होगी कि 5 साल के भीतर देश में 125 से भी अधिक कंपनियां मोबाइल बना रही है। उन्होंने कहा कि पहले मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए हम कॉल के समय पर नजर रखते थे कि एक मिनट की कॉल हुई या दो मिनट की, आज बात करते हुए हमारी नजर बैट्री पर होती है कि एक डंडा बचा है या दो, ये बदलाव पांच साल में हुआ है।
मायावती पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने निरंतर बाबा साहेब के सम्मान और गौरव को और बढ़ाने का काम किया है। पिछले पांच साल में दिल्ली, मऊ, नागपुर, मुंबई और लंदन में बाबा साहेब से जुड़े पांच स्मारकों को पंच तीर्थ के रूप में हमने विकसित किया है। जिन लोगों के लिए बहन जी अब वोट मांग रही हैं, उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा को देखकर कहा था कि- ‘ये प्रतिमा कह रही है कि ये जमीन मेरी है और सामने वाला प्लॉट भी मेरा ही है।’
Also Read: नरेश अग्रवाल बोले- मायावती 24 को अखिलेश यादव को लात मारकर निकाल देंगी
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो बसपा ने बाबा साहब के नाम पर सरकारें बनाई हैं, लेकिन बाबा साहेब के लिए बहन जी के मन में कितना सम्मान रहा है, इसकी सच्चाई भी अब पता चल रही है। बहनजी आज बाबा साहेब के विरोधियों के लिए वोट मांग रही हैं। ये तब होता है जब आपका लक्ष्य सिर्फ कुर्सी पाना होता है। ये तब होता है जब सिर्फ जात-पात की राजनीति आपका आधार होता है, ये तब होता है जब आपको राष्ट्र की चिंता नहीं होती है।
Also Read: आजम खान ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन, डीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है और सबको सुरक्षा, सबको सम्मान हमारी प्रतिबद्धता है। आपके इस चौकीदार ने देश के हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए समान रूप से काम किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )