लोकसभा चुनाव के समय झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका दिया है. आरजेडी (RJD) की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी बीजेपी में शामिल हो रही हैं. वह सोमवार को सुबह ही रांची से दिल्ली के लिए रांची एयरपोर्ट से रवाना हो गयी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी उन्हें कोडरमा या चतरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. झारखंड में बीजेपी को यादव वोट को साधने के लिए एक बड़े चेहरे की तलाश थी, जो अन्नपूर्णा देवी के आने से पूरा होता दिख रहा है.
Also Read: रामपुर: भाजपा का दामन थाम सकती हैं जया प्रदा, आजम खान से होगा मुकाबला
यादव कार्ड के तौर पर बीजेपी ने किया शामिल
रघुवर सरकार में शिक्षा मंत्री नीरा यादव कोडरमा से आती हैं, जहां से अन्नपूर्णा देवी आती हैं. वह अन्नपूर्णा देवी को ही हराकर विधानसभा पहुंची हैं. उन्हें मंत्रिमंडल में भी शामिल किया गया. लेकिन वह यादव वोट पर पकड़ बनाने में असफल रहीं. ऐसे में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले यादव कार्ड के तौर पर अन्नपूर्णा देवी को बीजेपी में शामिल कराने का फैसला किया.
Also Read: चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो हर गरीब परिवार को देंगे सालाना 72 हजार रुपये
इसे आरजेडी और महागठबंधन के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. रविवार शाम को भी अन्नपूर्णा देवी मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी. उस वक्त सीएम आवास में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे.
RJD से नाराज थीं अन्नपूर्णा देवी
दरअसल, महागठबंधन में झारखंड आरजेडी को उचित भागीदारी नहीं मिलने और इसको लेकर आरजेडी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से पहल नहीं करने से अन्नपूर्णा देवी पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थीं. उन्होंने कई दिनों तक अपना फोन भी बंद कर रखा था. वह किसी से बात तक नहीं कर रही थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )