समाजवादी पार्टी से अलग होकर खुद की पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने यूपी की 10 और लोकसभा सीटों से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने बागपत से चौधरी मोहम्मद मोहकम और गौतमबुद्घनगर से जितेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाते हुए चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया।
इन नेताओं को प्रसपा ने दिया टिकट
शिवपाल सिंह यादव की पार्टी ने अलीगढ़ से दीपक चौधरी, हाथरस (सुरक्षित) से मिथलेश देवी, मथुरा से चौधरी जगबीर सिंह नौहवार, सीतापुर से विजय कुमार मिश्रा, हरदोई (सुरक्षित) से संजय भारतीय को टिकट दिया है।
Also Read: शिवपाल यादव ने बागपत और गौतमबुद्धनगर से इन नेताओं को बनाया लोकसभा प्रत्याशी
वहीं, प्रतापगढ़ से जयसिंह यादव ‘एडवोकेट’, कन्नौज से सुनील कुमार राठौर, अकबरपुर से महेंद्र सिंह यादव, फतेहपुर से महेश चंद्र साहू व सलेमपुर से डॉ. अजीमुल्लाह अंसारी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के उम्मीदवार होंगे।
प्रसपा ने यूपी के साथ ही 10 अन्य राज्यों के लिए 21 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी थी। शिवपाल ने उड़ीसा के दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसके अलावा, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, उड़ीसा व बिहार की लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )