लोकसभा चुनाव: सपा ने 6 प्रत्याशियों की जारी की लिस्ट, मैनपुरी से लड़ेंगे मुलायम

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसके मुताबिक़ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा बदायूं से धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी बनाए गए, फिरोजाबाद से अक्षय यादव प्रत्याशी बने, इटावा से कमलेश कठेरिया प्रत्याशी बने, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल प्रत्याशी, बहराइच से शब्बीर वाल्मीकि प्रत्याशी बनाये गये हैं.



आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. सपा 37 सीटों पर बसपा 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी तो रालोद को मथुरा, मुजफ्फरपुर और बागपत सीटें दी गयीं हैं. वहीं, गठबंधन ने अपनी तरफ से कांग्रेस के लिए अमेठी व रायबरेली की सीटें छोड़ दी हैं.


वहीँ कांग्रेस ने प्रदेश की रायबरेली व अमेठी समेत कुल 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस की पहली सूची पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में बड़े नामों पर भरोसा किया गया है. ये वो नाम हैं जिनका प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में जनाधार है. कांग्रेस ने पहली सूची में प्रदेश के सभी हिस्सों चाहे वो पश्चिमी हिस्सा हो , पूर्वी हिस्सा हो , मध्य हिस्सा हो या बुंदेलखंड हो हर इलाकों में ये संदेश देने की कोशिश की है वो आगामी लोकसभा चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं. इसके साथ ही एसपी-बीएसपी गठबंधन को संकेत देने की कोशिश की है कि वो गठबंधन के लिए अपनी तरफ से कदम उठाने नहीं जा रहे हैं.



Also Read: लोकसभा चुनाव: UP में 11 कैंडिडेट उतार कांग्रेस ने बढ़ाई SP-BSP की मुश्किलें, या तो गठबंधन में करें शामिल या नुकसान उठाएं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )