Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने यूपी की 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, वाराणसी में PM मोदी के खिलाफ अजय राय

कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी (Congress Candidates List) घोषित कर दिए हैं। वाराणसी सीट (Varanasi Seat) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के तहत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में कांग्रेस के हिस्से 17 सीटें आई हैं।

सहारनपुर से इमरान मसूद लड़ेंगे चुनाव

कांग्रेस ने जिन 9 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें इमरान मसूद, सांसद कुंवर दानिश अली व सदल प्रसाद दूसरे दलों से आए हैं। पहले चरण में जिन 8 सीटों पर चुनाव होना हैं, उनमें से सहारनपुर सीट कांग्रेस के हिस्से आई है। वहीं, दूसरे चरण के चुनाव में आठ सीटों में कांग्रेस को चार सीटे मिली हैं, जिनमें सिर्फ अमरोहा सीट के प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: अपना दल कमेरावादी ने कैंसिल की लिस्ट, 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया था ऐलान

बता दें कि कांग्रेस ने सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य, देवरिया से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया व बांसगांव से पूर्व मंत्री सदल प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।

Also Read: UP: मायावती ने श्रावस्ती से सांसद राम शिरोमणि वर्मा व उनके भाई को पार्टी से किया निष्कासित, लगे हैं ये आरोप

इन आठ सीटों पर प्रत्याशियों का नाम का होना है ऐलान

वहीं, कांग्रेस ने जिन आठ सीटों पर अभी तक अपने प्रत्याशियों का नाम नहीं तय किए हैं, उनमें अमेठी, रायबरेली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, सीतापुर, इलाहाबाद, मथुरा और महाराजगंज शामिल हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )