उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने मथुरा लोकसभा सीट से अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) को टिकट देकर चुनावी मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया है। यहां 2 बार की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) से बॉक्सर विजेंदर सिंह की सीधी टक्कर होगी। जाट बाहुल्य सीट पर कांग्रेस ने जाट कार्ड चलकर सभी को चौंका दिया है।
मथुरा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को होगा मतदान
भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा से 2 बार की सांसद एक्ट्रेस हेमा मालिनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा को यहां से राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का भी साथ मिला है। बता दें कि मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने पिछले 2 लोकसभा चुनावों 2014 व 2019 में जीत का परचम फहराया था। 20219 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी के खिलाफ 12 अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे। कांग्रेस पार्टी ने महेश पाठक, आरएलडी ने कुंवर नरेंद्र सिंह, स्वतंत्र जनताराज पार्टी ने ओम प्रकाश को टिकट दिया था।
Also Read: UP: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा- ये भगवान का न्याय है…
हालांकि, इन सभी को करारी शिकस्त देते हुए भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी। वहीं, इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी रहीं हेमा मालिनी ने शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी ने हेमा मालिनी को मथुरा लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )