माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मौत के बाद वाराणसी जनपद में कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय (Alka Rai) अपने बेटे पीयूष राय के साथ शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है। बाब विश्वनाथ की कृपा से उन्हें न्याय मिला है। अलका राय ने कहा कि वह सीबीआई कोर्ट से हार गई थीं, लेकिन भगवान पर विश्वास था, जो कि सही साबित हुआ।
सीएम योगी व पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
अलका राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी की वजह से जितने परिवार अनाथ हुए, उनके लिए खुशी की बात है कि एक क्रिमिनल का अंत हुआ है। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर योगी सरकार पर लग रहे आरोप को गलत बताया।
"We lost in the CBI court. It is because of Yogi and Modi ji that we got justice," said BJP leader Alka Rai who spoke to media along with her son Piyush Rai in Varanasi on death of Mukhtar Ansari. Alka Rai is the wife of former BJP MLA krishnanand Rai who was killed in 2005. pic.twitter.com/LWGh0kLI0x
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) March 29, 2024
बता दें कि मुख्तार अंसारी की बीजेपी नेता कृष्णानंद राय से दुश्मनी थी। मुख्तार ने धोखे से कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की गाजीपुर के गोडउर में हत्या करा दी थी। दरअसल, कृष्णानंद राय ने वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में मोहम्मदाबाद सीट से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई को शिकस्त दी थी। कृष्णानंद राय को बृजेश सिंह का साथ मिल रहा था, जिससे वह माफिया मुख्तार को चुनौती दे रहे थे। इसकी वजह से मुख्तार अंसारी बौखला गया था।
वह कृष्णानंद राय से बदला लेने की फिराक में था। इस बीच लखनऊ में मुख्तार और कृष्णानंद का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। इस सनसनीखेज घटना में किसी की डेथ नहीं हुई, लेकिन मुख्तार-कृष्णानंद के बीच की दुश्मनी और ज्यादा बढ़ गई। वहीं, 29 नवंबर 2005 को गाजीपुर में ही हथियारों से लैस बदमाशों ने बसनियां चट्टी में कृष्णानंद राय की कार को रोक लिया था।
इसके बाद उनकी गाड़ी पर एके-47 से 400 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाईं गई। इस मर्डर केस में मुख्तार के साथ ही उसके भाई अफजाल अंसारी व मुन्ना बजरंगी समेत 7 लोगों पर आरोप लगे थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )