Lok Sabha Election 2024: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने किया नामांकन, बसपा ने जौनपुर से दिया है टिकट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) से बसपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने बुधवार को जौनपुर से अपना नामांकन (Srikala Reddy Nomination) कर दिया है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह एक बार और पर्चा दाखिल करेंगी। दूसरी बार नामांकन के समय उनके पति धनंजय सिंह साथ रहेंगे।

‘आज का दिन शुभ और खुशी वाला’

बताया जा रहा है कि श्रीकला बुधवार की सुबा पर्चा दाखिल करेंगी, इस बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी थी। उन्होंने बिना किसी तामझाम के पहुंचकर अपना नामांकन किया। श्रीकला रेड्डी वर्तमान में जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। वह दो सेट में नामांकन दाखिल करेंगी। दूसरे सेट के साथ वह धनंजय सिंह के आने पर नामांकन करेंगी।

Also Read: Covidshield: अखिलेश यादव बोले- मेरा डर सही निकला, सत्ताधारी दल ने कंपनी से चंदा लेकर जनता की जान की लगाई बाजी

श्रीकला ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ और खुशी वाला है। उनके पति धनंजय जेल से रिहा होकर जौनपुर आ रहे हैं। अभी पर्चा भरा है। उनके आने पर फिर नामांकन करूंगी। बुधवार को जिस वक्त श्रीकला ने पर्चा दाखिल किया तब तक धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा हो चुके थे।

धनंजय सिंह को मिली जमानत

धनंजय सिंह को वर्ष 2020 में दर्ज हुए अपहरण और रंगदारी के एक मामले में पिछले दिनों अदालत ने सात साल की सजा सुनाई थी। बीते शनिवार को उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस मामले में जमानत मिल गई थी। हालांकि हाईकोर्ट ने सजा में कोई ढील नहीं दी। इसके चलते वह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

Also Read: UP: बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बाहर आते ही बोले- मुझे फर्जी मुकदमे में हुई सजा

बरेली जेल से रिहा होने के बाद धनंजय ने मीडिया से कहा कि वह सीधे जौनपुर जा रहे हैं जहां उनकी पत्नी बसपा से चुनाव लड़ रही हैं। वह अब अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में जुटेंगे। धनंजय की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। बरेली जेल पर उनकी रिहाई के वक्त बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे। बता दें कि भाजपा ने जौनपुर से कृपाशंकर सिंह और सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को उतारा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )