लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर रही हैं। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि इंडिया गठबंधन से अलग होकर पल्लवी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम यानी कि पीडीएम नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रही हैं।
अखिलेश के वोट बैंक में सेंध
दरअसल अपना दल कमेरावादी पार्टी अब तक इंडिया गठबंधन में थी। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से पल्ला झाड़ा तो पल्लवी ने समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति तैयार कर दी। पल्लवी पटेल सिराथू सीट पर सपा की विधायक हैं।
लेकिन हाल ही के दिनों में अखिलेश यादव से उनके संबंध बिगड़ गए। फिर वह राहुल गांधी की यात्रा में प्रयागराज में शामिल हुई थीं। उन्हें भरोसा था कि कांग्रेस उनकी मदद करेगी, लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसा नहीं हुआ। अब असदुद्दीन ओवैसी और पल्लवी पटेल की पार्टी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
हालांकि कितनी सीटों पर लड़ेंगी, अभी इसकी घोषणा आज एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जा सकती है। माना जा रहा है कि मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर एआईएमआईएम लड़ेगा तो कुर्मी बाहुल्य सीटों पर अपना दल कमेरा वादी। आपको बता दें कि तीन दिन पहले पल्लवी पटेल ने हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी। आज इस गठबंधन को आखिरी रूप देने के लिए ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं। आज 02:00 बजे एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस है जिसमें पता चलेगा कि इन दोनों के बीच क्या कुछ तय हुआ।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )