उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के आखिरी चरण से पहले प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) का बड़ा बयान सामने आया है। देवघर में राजा भैया ने अपने दिल की बात कह दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार बनने जा रही है। वहीं, कुंडा विधायक के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
देवघर में बीजेपी सांसद निशिकांत से की मुलाकात
हालांकि, इस बार लोकसभा चुनाव में कुंडा से विधायक राजा भैया एनडीए का समर्थन कर रहे हैं या फिर समाजवादी पार्टी गठबंधन का, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्होंने प्रतापगढ़ कौशांबी सीट पर न तो बीजेपी प्रत्याशियों का और न ही सपा गठबंधन के प्रत्याशी का खुलकर समर्थन किया है।
Also Read: देवरिया में अमित शाह ने बताया PM मोदी और राहुल गांधी का फ्यूचर, चुनाव परिणाम पर कर गए बड़ा दावा
राजा भैया ने जनता से अपने मन की आवाज सुनकर वोट करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं किसी का समर्थन नहीं करता हूं। बता दें कि यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में 1 जून को 13 सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले प्रतापगढ़ कुंडा विधायक राजा भैया देवघर पहुंचे। राजा भैया ने देवघर में बीजेपी के सांसद निशिकांत से मुलाकात की।
राजा भैया ने कहा- मोदी जी की सरकार बनने जा रही
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार उन्होंने कोई प्रत्याशी नहीं उतरा है और ना ही किसी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि हमारे कार्यकर्ता अपने मन से मतदान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम देश तो नहीं घूम रहे हैं पर इतना कहते हैं कि मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं।
Also Read: सपा नेता आज़म खान दोषी करार, डूंगरपुर बस्ती खाली कराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला
पहली जून को इन सीटों पर वोटिंग
आपको बता दें की राजा भैया ने इस बार कोई प्रत्याशी नहीं उतारा। यही नहीं उनके प्रभाव वाली सीट कौशांबी और प्रतापगढ़ पर चुनाव हो चुके हैं। अब अंतिम चरण के 13 सीटों पर वोटिंग होनी बाकी है, जिसमें घोसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्टसगंज शामिल है।