देवरिया में अमित शाह ने बताया PM मोदी और राहुल गांधी का फ्यूचर, चुनाव परिणाम पर कर गए बड़ा दावा

देवरिया: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार को चुनाव प्रचार करने यूपी केदेवरिया जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है. आपको तय करना है कि आप राम मंदिर बनाने वाले नरेन्द्र मोदी जी के साथ रहोगे या गोली चलाने वाली सपा-कांग्रेस के साथ रहोगे?.

दरअसल, देवरिया के चीनी मिल मैदान में भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा, यह महान संत देवरहा बाबा की भूमि है. देवरहा बाबा ने सालों पहले कह दिया था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता. राम मंदिर बनकर तैयार है.

अमित शाह ने कहा कि 4 जून को सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू होगी. दोपहर 1 बजे तक तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी. राहुल बाबा 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि EVM में खराबी थी, इसलिए हम हार गए. उन्होंने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों व उन पर गोली चलाने वालों के बीच है. आप राम मंदिर बनाने वाले मोदी के साथ हैं या सपा-कांग्रेस के साथ. आप कमल का बटन दबाएंगे तो नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस डराती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. हम भाजपा के एटम से नहीं डरते.

अमित शाह ने कहा कि पाक का कश्मीर हमारा है, हम उसे लेके रहेंगे. आपकी एक वोट की ताकत है कि पीएम मोदी ने आतंकवाद से मुक्त करा दिया. पुलवामा में आतंकवादी हमला तो भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा. सपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टियां हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी पर एक रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. इन दोनों के बीच ही आपको चुनाव करना है. कांग्रेस झूठ पर सियासत करती है.

Also Read: सपा नेता आज़म खान दोषी करार, डूंगरपुर बस्ती खाली कराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)