Lok Sabha Election 2024: यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। वहीं, सुबह 9 बजे तक यानी 2 घंटे में 12.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मिर्जापुर में 14.93% और सबसे कम घोसी में 10.32% वोटिंग हुई है।

गाजीपुर में दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी बेहोश

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से 2 घंटे में 40 से ज्यादा शिकायतें की हैं। इनमें ज्यादातर ईवीएम से जुड़ी शिकायते हैं। वहीं, गाजीपुर में गर्मी की वजह से दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी बेहोश हो गए। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Also Read: OPINION: अब तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं को ‘ध्यान’ से भी हुई समस्या

उधर, वाराणसी के पंचायत भवन मंडुवाडीह पर चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड धर्मेश कुमार वर्मा, सलोनी रायबरेली और कांस्टेबल अमित कुमार निवासी हापुड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज जिन 13 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल है। सातवें चरण में 144 प्रत्याशियों में 134 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवार हैं। वहीं, 2.50 करोड़ मतदाता आज इनके भाग्य का फैसला करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )