बिजली आपूर्ति के मामले में UP देश में नंबर-1, महाराष्ट्र को पीछे छोड़ प्रदेश ने बनाया नया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश (UP) में भीषण गर्मी की वजह से बिजली की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। बढ़ती डिमांड की वजह से बिजली कटौती से लोग परेशान हुए हैं। कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन और तोड़फोड़ के भी मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस सबके बीच प्रदेश ने बिजली आपूर्ति के मामले में नया रिकॉर्ड (New Record in Electricity Supply) बनाया है। महाराष्ट्र को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश देश में बिजली आपूर्ति के मामले में नंबर वन राज्य बन गया है।

28 मई को 29282 मेगावाट बिजली की आपूर्ति का रिकॉर्ड

सरकारी दावे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 28 मई को 29282 मेगावाट विद्युत की सर्वाधिक आपूर्ति का रिकॉर्ड बना। बता दें कि 2 साल पहले महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बिजली की सप्लाई 28010 मेगावाट थी। वहीं, अब उत्तर प्रदेश उससे आगे निकल चुका है।

Also Read: UP: भीषण गर्मी को लेकर CM योगी का निर्देश, कहा- अनावश्यक बिजली कटौती न करें, तुरंत सही कराएं फाल्ट

महाराष्ट्र, गुजरात व तमिलनाडु से अधिक यूपी में बिजली आपूर्ति

उत्तर प्रदेश के छोटे जनपद ही नहीं बल्कि राजधानी लखनऊ में भी लोगों को 4 से 5 घंटे की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन विद्युत उपकेंद्रों पर तोड़फोड़ की जा रही है। ट्रांसफार्मर में आग लग रही है लेकिन बिजली की खपत भी उसी रफ्तार से बढ़ रही है।

प्रदेश में बिजली की डिमांड में कोई कमी नहीं आ रही है। इनक सबके बावजूद विद्युत निगम का डाटा बताता है कि यूपी में पिछले हफ्ते गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से ज्यादा विद्युत आपूर्ति की गई।

Also Read: यूपी में OBC आरक्षण में मुस्लिमों की होगी समीक्षा, सीएम योगी के दांव से मचा सियासी घमासान

यूपी में बढ़ रही गर्मी के साथ ही बिजली की डिमांड भी अप्रैल से ही लगातार बढ़ती चली गई। बीते 3 सालों में यह सबसे अधिक रिकॉर्ड है। बीते साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में करीब 3000 मेगावाट से अधिक डिमांड बढ़ी। बीते 24 मई को यूपी में 29174 मेगावाट की सप्लाई हुई और नया रिकॉर्ड बन गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )