Lok Sabha Election: नारद राय ने अमित शाह से की मुलाकात, अखिलेश यादव पर लगाया बड़ा आरोप

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) अपने आखिरी दौर में है। छह चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है। सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री नारद राय (Narad Rai) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह जल्द भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की तारीफ की है।

नेता जी के कमजोर होने के बाद उन्हें किया गया अपमानित

नारद राय ने एक्स पर गृहमंत्री अमित शाह संग फोटो शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गऱीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा। उन्होंने अंत में लिखा जय जय श्री राम।

Also Read: मिर्जापुर: PM मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- ये एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण लूटना चाहते हैं

पूर्व सपा नेता नारद राय ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के कमजोर होने के बाद उन्हें अपमानित किया गया। मैं इसका लगातार विरोध करता रहा। नेताजी ने खून के आंसू बहाए, जब उन्हें अध्यक्ष के पद से हटाया गया था। अखिलेश यादव लोगों से कहते थे कि उनके और नेताजी के बीच दूरी नारद राय ने बनाई। 2022 में अखिलेश यादव ने टिकट दी और मैं चुनाव न जीत पाऊं इसका भी इंतजाम कर दिया।

उन्होंने कहा कि सपा के मंच पर हम न जाएं, इसका प्रबंध किया गया। सभा में मेरा नाम तक नहीं लिया जाता था। अगर अखिलेश यादव मुझसे इतनी दूरी बनाकर रखना चाहते हैं तो मैंने भी उनसे दूर होने का संकल्प ले लिया है। मैं भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे रातों-रात सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, नेताजी के करीबी लोगों को अपमानित करते हैं तो मैं आपके साथ हूं। नारद 29 मई को अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)