Home Lok Sabha 2019 लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट

लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) ने उम्मीदवारों की 13वी लिस्ट जारी कर दी है. यह बीजेपी के उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट है. इस लिस्ट में गुजरात के चार संसदीय सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें पाटन से भरत सिंह धाबी ठाकुर, जूनागढ़ से राजेश भाई चूड़ासामा, आनंद से मितेश भाई पटेल और छोटा उदयपुर से गीताबेन राठवा के नाम हैं.



इसके अलावा एक विधानसभा सीट पर होने पर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित किया गया है. तलाल सीट पर जसभाई प्रत्याशी होंगे.


गुजरात का चुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही गुजरात से ही हैं. ऐसे में पार्टी की कोशिश रहेगी कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी यहां की सभी 26 सीटों पर क्लिन स्वीप किया जाए.


राज्य का मुकाबला इस बार इसलिए भी दिलचस्प है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह की नजर गुजरात में कांग्रेस के पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन पर भी होगी. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राज्य में तीन दशक में सबसे बढ़िया प्रदर्शन करते हुए लगभग 100 का आंकड़ा छू लिया था.


Also Read: जया प्रदा बोलीं- आजम खां आज के दौर का खिलजी, जिससे नेताजी और अखिलेश भी डरते हैं…


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange