चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा (Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule) कर दी है. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय ली. चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. त्योहारों का ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम चुनाव के लिए काफी पहले से ही तैयारी कर रहे थे. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त से बात की. उन्हें तैयारी करने के लिए कह दिया गया था. लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन भी जांची गई. यह सब करने के बाद ही आज हम चुनाव की घोषणा करने की स्थित में हैं.
पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा. तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां 6 मई, छठा 12 मई और सातवां चरण 19 मई को होगा.
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतदान पहले से सातवें चरण तक होगा. पहले चरण में 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को आठ सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण में 23 अप्रैल को दस सीटों के मतदाता अपना-अपना वोट डालेंगे. यूपी में चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. पांचवें चरण में छह मई को 14 सीट के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा. उत्तर प्रदेश में छठें चरण में 12 मई को मतदान होगा. इस चरण में 14 सीट पर मत पड़ेंगे. सातवें तथा अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा. इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीट पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च होगी.
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर, चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर, पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर, छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर तथा सातवें व अंतिम चरण में 8 राज्यों की 29 सीटों पर मतदान होगा.
Also Read: जानें आदर्श आचार संहिता और उसके नियम, क्या है उल्लंघन पर अधिकतम सजा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )