लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है, जिसके मुताबिक़ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं आजम खान रामपुर से मैदान में उतरेंगे.
समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी नई सूची में सिर्फ दो नाम शामिल हैं. इसमें अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का नाम है. अखिलेश की सीट को लेकर इस बार शुरू से ही सियासी गलियारों में अलग-अलग अटकलें थीं. हालांकि पिछले दिनों एक टीवी चैनल से बातचीत में अखिलेश ने खुद संकेत दिया था कि वह आजमगढ़ की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. रविवार को अब आधिकारिक रूप से एसपी ने इसकी घोषणा कर दी है.
बता दें कि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद मुलायम सिंह यादव यहाँ से चुनाव जीते थे
Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा बीजेपी का दामन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )