लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी के बुलंदशहर सुरक्षित सीट पर मतदान हो रहा हैं. यहां से भाजपा के सांसद व प्रत्याशी भोला सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में भोला सिंह को बूथ के अंदर जाने से रोका गया. उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवान की बात जिलाधिकारी से फोन पर कराई जिसके बाद उन्हें बूथ के अंदर जाने दिया गया. अंदर जाकर वे वोटरों के पैर छूते नजर आ रहे हैं. साथ ही अपना प्रचार भी कर रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह को नजरबंद कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक़, बुलंदशहर से सांसद व भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह मतदान शुरू होने के बाद जेपी जनता इंटर कॉलेज में बने बूथ पर पहुंचे. बूथ में अंदर जाने के दौरान वहां तैनात बीएसएफ के जवान ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. बीजेपी प्रत्याशी ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी को मोबाइल लगाया और जवान को थमा दिया. जिसके बाद डीएम ने सुरक्षाकर्मी से बात की और तब भोला सिंह को कमरे के अंदर जाने की इजाजत दी थी. फोन पर सुरक्षाकर्मी ने डीएम से साफ कहा कि भोला सिंह, अंदर कमरे में ईवीएम के पास जाने की बात कर रहे हैं. लेकिन डीएम अभय सिंह ने भोला सिंह को अंदर कमरे में जाने की परमिशन दी, तब सुरक्षाकर्मी ने उन्हें अंदर जाने दिया.
वीडियो में भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह बूथ के अंदर पहुंचकर वोटिंग करने आए लोगों के पांव छूते नजर आए. इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने उनका वीडियो बना लिया. अब से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद उठने पर वह बूथ से बाहर आ गए. जवान से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि उसने बीजेपी प्रत्याशी को अंदर क्यों जाने दिया तो इस पर उसने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने डीएम से उसकी बात कराई थी और डीएम ने ही कहा था कि उन्हें अंदर जाने दिया जाए. वहीं, डीएम अभय सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद भोला सिंह के खिलाफ नोटिस जारी कर उन्हें नजरबंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग को पूरे मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार प्रत्याशी पोलिंग बूथ पर जांच करने के लिए जा सकता है कि क्या वोटिंग सही से हो रही है या नहीं. हालांकि वह वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन (EVM) के पास नहीं जा सकता है. पोलिंग बूथ में बैठे अधिकारियों से मुलाकात करना ही प्रत्याशी के अधिकार में है.
Also Read: दिनभर बधाइयां लेने के बाद शाम को बोले राजभर के प्रत्याशी- मैं हूं सपा का सदस्य
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )