यूपी: फरार IPS अब नहीं भाग पाएंगे विदेश, लुकआउट नोटिस जारी

महोबा में क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में फरार चल रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें अब बढ़ती जा रहीं हैं। दरअसल, अब निलंबित आईपीएस के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है। जिसके बाद अब वो विदेश नहीं भाग पाएंगे। इस नोटिस को जारी करने के बाद अफसरों ने हर जगह इस बात की जानकारी दे दी है।


इसलिए जारी हुआ लुकआउट नोटिस

जानकारी के मुताबिक, क्रशर व्यवसायी इन्द्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो गया है। महोबा पुलिस ने निलंबित पुलिस अधीक्षक के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराने की तैयारी शुरू कर दी थी। दरअसल, पुलिस को आशंका है कि निलंबित आईपीएस विदेश भागने की फिराक में है।


also read: UP में बढ़ते पर्यटन को नई रफ्तार देगी योगी सरकार, लुभावने हॉलिडे पैकेज देने की तैयारी


अभी तक फरार हैं आईपीएस

क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार के मामले में पाटीदार फरार है। मणिलाल पाटीदार पर 50 हज़ार का इनाम घोषित है। प्रयागराज और महोबा पुलिस की संयुक्त टीम अभियुक्त की तलाश में राजस्थान से लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। मगर कोई सुराग नहीं मिल रहा है।


ऐसे में पुलिस को आशंका है कि आरोपित विदेश भाग सकता है। अगर वह देश छोड़कर चला गया तो मामले की विवेचना अटक जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए विवेचक एसपी क्राइम ने लुक आउट नोटिस जारी करते हुए महोबा के एसपी को पत्र भेजा है। वहां से उच्चाधिकारियों और फिर शासन को पत्र जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )