Home Crime माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, साले और...

माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, साले और ससुर पर भी बड़ा एक्शन

 

ईडी की कार्रवाई के बाद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार पर लगातार योगी सरकार की कार्रवाई का दौर जारी है। दरअसल, अब माफिया की पत्नी अफसा अंसारी (Afsa Ansari) के विदेश जाने पर रोक लगाई गई है। उनके विदेश भागने की आशंका में यह कार्रवाई की गई है। ईडी प्रयागराज की टीम मौजूदा समय में मुख्तार पर दर्ज मनी लांड्रिंग मामले की जांच में जुटी है। इसके अलावा बीते दिनों हुई छापेमारी के बाद ईडी ने मुख्तार अंसारी के ससुर और साले पर भी एक्शन हुआ है।

जारी किया गया लुकआउट नोटिस

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों मुख्तार अंसारी के करीबियों के यहां 12 स्थानों ईडी के छापेमारी की थी। जिसके बाद अब ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले ईडी ने माफिया की पत्नी अफ्शा अंसारी के विदेश जाने पर रोक लगाई, फिर उनके ससुर और साले को नोटिस भेजा है। आशंका है कि अफ्शा अंसारी पूछताछ से बचने के लिए विदेश भाग सकती हैं। ऐसे में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

इसके अलावा मुख्तार के करीबी एक दर्ज प्रॉपर्टी डीलर और सर्राफा व्यवसायियों को भी ईडी ने नोटिस भेजा है। अब तक माफिया की पत्नी को कई नोटिस भेजा था लेकिन बताया जाता है कि कई नोटिस के बाद भी बयान देने नहीं आई हैं। जबकि मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी और कुछ व्यापारियों ने अपना बयान दर्ज कराया है।

पिछले साल दर्ज हुआ था केस

बता दें कि ईडी ने पिछले साल जुलाई में मुख्तार के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इसके लिए लखनऊ और मऊ में दर्ज मुकदमों को आधार बनाया गया था। इस मामले में उसके सांसद भाई अफजाल के अलावा सबसे बड़े भाई सिगबतुल्लाह अंसारी से पूछताछ की जा चुकी है। साथ ही उसके दोनों बेटों अब्बास व उमर अंसारी का भी बयान दर्ज किया जा चुका है।

Also read: अधिकारियों को हो कोई समस्या तो मुझे करें कॉल, लापरवाही पर तय होगी जवाबदेही: CM योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange