प्रयागराज: जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस और राजस्व टीम पर पथराव, दो सिपाही समेत 10 लोग घायल

 

उत्तर प्रदेश में पुलिस पर होने वाले हमले थमने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे हैं। मामला प्रयागराज जिले का है, जहां जमीन का कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम और पुलिस पर विपक्षियों ने पथराव कर दिया। घटना में दो पुलिसकर्मी और पीड़ित पक्ष के 10 लोग घायल हो गए है। सूचना मिलते ही हंडिया, उतरांव, सरायममरेज तीन थानों की फोर्स पहुंची। जिसके बाद हालात संभालने के लिए मौके पर 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मामले में एसपी गंगापार ने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। वहीं घायल लोगों को अस्पताल भेजा है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले के हंडिया के चक अब्दुल्ला गांव के राघव प्रसाद यादव अपने पुश्तैनी जमीन पर मकान का निर्माण कर रहे थे। जिसके बाद विपक्षी साधु भारतीय की ओर से उनके मकान निर्माण में बाधा डाला जा रहा था। पीड़ित ने मामले लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद न्यायालय से आदेश के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा टीम को भेजकर जमीन की नाप कराई गई। उसके बाद भी विपक्षी पीड़ित को उसका मकान निर्माण नहीं करने दे रहे थे।

पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। शिकायत के बाद आज यानी शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के आदेश पर थानाध्यक्ष की ओर से पुलिस बल मुहैया कराया गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची राजस्व और पुलिस टीम पर विपक्षियों ने पथराव कर दिया। घटना में पीड़ित परिवार के 10 लोग और दो पुलिसकर्मी को चोटें आई है।

दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल

मामले में एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आज संपूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस और राजस्व टीम द्वारा जमीन के मामला का निस्तारित कराना था। उसके पूर्व ही विपक्षियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिए। जिससे 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनका मेडिकल कराया जा रहा है। साथ ही जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Also read: UP में उपद्रवियों की अब खैर नहीं, यूपी पुलिस खरीदेगी दंगा विरोधी ड्रोन

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )