Ganesh Chaturthi: गणपति को बेहद पसंद हैं ये 5 फल, गणेश चतुर्थी के दिन इन्हीं का लगाएं बप्पा को भोग

 

 

श्री गणेश चतुर्थी…..एक ऐसा त्योहार जिसका इंतजार हर किसी को होता है. इसी दिन लोग अपने घर गणपति लेकर आते हैं. धूमधाम से अनंत चतुर्दशी तक के लिए लोगों के घर ने भगवान गणेश विराजते हैं. इन दिनों चारों तरफ काफी खुशनुमा माहौल बन जाता है. 10 दिन तक चलते वाला गणेश उत्सव 31 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगा. ऐसे लोग भगवान को प्रसन्न करने के किए तरह तरह के उपाय भी करते हैं. ऐसे ने हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो श्री गणेश को काफी प्रिय हैं. इनका भोग लगाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं.

भोग में चढ़ाएं ये फल

केला – गणेश जी को केला बहुत प्रिय है. गणेश जी की पूजा में कभी एक केला अर्पित न करें. केला हमेशा जोड़े से चढ़ाना चाहिए.

बेल – भगवान भोलेनाथ की तरह गणपति जी को भी बेल का फल बहुत पसंद है. मान्यता है गणेश चतुर्थी पर बेल का फल बप्पा को अर्पित करने से उनका विशेष वरदान प्राप्त होता है.

अमरूद – गणेश स्थापन के समय पंच फल में अमरूद का भी विशेष स्थान है. मान्यता है कि अमरूद अर्पित करने गणेश जी भक्त के समस्त कष्ट हर लेते हैं.

काला जामुन – गणपति जी बुद्धि के दाता है. गणेश चतुर्थी पर बप्पा की पूजा में काला जामुन का भोग जरूर अर्पित करें. मान्यता है इससे गणेश जी प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं.

सीताफल – सीताफल को शरीफा भी कहा जाता है. गणेश चतुर्थी पर सीताफल विघ्नहर्ता को अर्पित करने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )