Home UP News फतेहपुर में लव जिहाद: अरशद ने कृष्णा बन युवती को फंसाया, शादी...

फतेहपुर में लव जिहाद: अरशद ने कृष्णा बन युवती को फंसाया, शादी का झांसा देकर रेप, फिर धर्मांतरण कराकर निकाह

Sambhal Love Jihad Farman

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपना धर्म छिपाकर मुस्लिम युवक अरशद (Accused Arshad) ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद जबरन धर्मांतरण (Forced Conversion) कराकर निकाह (Nikah) कर लिया। पीड़ित युवती ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। वहीं, एसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने बताया कि वह 2017 में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। सितंबर 2017 में स्कूल से आते-जाते समय एक युवक उसका पीछा करता था। उस युवक ने अपना नाम कृष्णा ठाकुर बताया और युवती से फोन पर बातचीत करने लगा।

Also Read: फिरोजाबाद: हिंदू छात्रा को किडनैप कर धर्मांतरण, फिर निकाह करने वाले 3 बच्चों के अब्बू आरिफ को भेजा गया जेल

युवती ने बताया कि युवक उसे स्कूल से बहला-फुसलाकर बिंदकी के एक मंदिर ले गया। इस दौरान रास्ते में सुनसान जगह पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद जून 2018 में इंटर पास होने पर युवती अपने पैतृक गांव गोरखपुर चली गई। अक्टूबर 2018 में युवक ने उसे शादी के बहाने बुलाया और दिल्ली ले गया। युवक ने उसे वहां एक होटल में 10 दिन तक रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

युवती ने बताया कि इसके बाद आरोपी उसे वहां से चित्रकूट के कर्वी ले गया, तभी उसे कृष्णा के मुसलमान होने का पता चला। आरोपी ने अपना असली नाम अरशद बताया। फतेहपुर शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले अरशद के माता-पिता और भाई कर्वी पहुंचे। फिर 2 महीने बाद उसे घर लेकर गए। यहां युवती का जबरन धर्मांतरण कराकर उसका निकाह कर दिया गया।

Also Read: मेरठ: शादी समारोह में रोटियों पर थूकने का फिर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने आरोपी फिरोज को किया गिरफ्तार

इसके बाद जून 2019 में कचहरी में एक राजीनामा बनवाया गया और उसमें हस्ताक्षर कराए गए। सात महीने पहले युवती को एक बेटी पैदा हुई। इसके बाद युवती 6 मई 2022 को किसी तरह आरोपी कृष्णा उर्फ अरशद के चंगुल से बचकर भाग निकली और एसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange