‘मैं शुगर नहीं खाती’..बयान पर लोगों ने आलिया भट्ट को किया ट्रोल, पूछा- तो फिर आइसक्रीम और फ्रूटी का एड क्यों ?

 

सोशल मीडिया के इस दौर में लोग हर छोटी बड़ी बात का ध्यान रखते हैं. ऐसे में कई बार सिलेब्स को ट्रोलिंग तक का शिकार होना पड़ जाता है. हाल ही में आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें वो कहती दिखाई दे रहीं हैं कि वो शुगर नहीं खातीं. वीडियो सामने आते ही लोगों ने आलिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल अब अपने द्वारा किए चॉकलेट, आइसक्रीम, सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन को लेकर विज्ञापन आलोचनाओं के घेरे में आ गई हैं. आईये आपको भी बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है.

Filmy Pulao ने शेयर किया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, ट्विटर पेज Filmy Pulao ने एक वीडियो साझा किया जिसमें आलिया ने अपने फिटनेस रूटीन के बारे में बात की है. कपिल शर्मा के शो में आलिया ने अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि वह चीनी (शूगर) नहीं खाती हैं. जब उसे चाय देने वाले ने कहा कि उसकी चाय में चीनी है, तो उसने चाय पीने से इनकार कर दिया और यह बताया कि वो चीनी नहीं खाती हैं क्यों कि आपकी हेल्थ ये अच्छा नहीं है.

आलिया ने कपिल शर्मा के शो में जोर देकर कहा था कि अगर किसी को मीठा पसंद है तो उन्हे नेचुरल शूगल जैसे फलों और जूस के जरिए लेना चाहिए. आलिया बताती हैं कि कैसे वो खुद चीनी का सेवन नहीं करती हैं.

लोगों ने लगाई क्लास

वीडियो सामने आते ही लोगों ने आलिया की क्लास लगाना शुरू कर दिया है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”अब देखिए फ्रूटी, कोका कोला, कॉर्नेट्टो, डार्क फैंटेसी चोको फिल्स, पर्क, ये सभी फूड प्रोडक्ट फलों की कैटेगरी में तो आते नहीं हैं. फिर आलिया खुद क्यों कि इन प्रोडक्ट का विज्ञापन करती हैं.”

Also Read : इंस्टा पर मुनव्वर फारुकी ने शेयर की अपनी मिस्ट्री गर्ल की Photo, जानें कौन हैं नाजिला सीताशी ?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )