उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद (Love Jihad) पर कड़ा व प्रभावी कानून बनाने की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि मजहब के नाम पर फरेब करने वाले या तो सुधर जाएं नहीं तो राम नाम सत्य की यात्रा तय है. दरअसल यूपी में लव जिहाद की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. झांसी (Jhansi) से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने उसकी नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया फिर अपहरण कर भोपाल ले गया. वहां उसका धर्मांतऱण कराया और उसके बाद बेरहमी से मार डाला. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिनी बनी तरन्नुम
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला झांसी के नवाबाद थाने का बताया जा रहा है. मृतका के पिता ने बताया कि ताहिर खान ने उसकी नाबालिग बेटी मिनी का जून 2019 में अपहरण किया गया था. उसvs थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ताहिर नाबालिग को अगवाकर भोपाल के कोलार इलाके ले गया. पिता के मुताबिक यहीं ताहिर ने बेटी का धर्मांतऱण कराया. मुसलमान बनने के बाद मिनी का नाम तरन्नुम बी रख दिया गया.
बेरहमी से हत्या
लड़की के परिजनों का आरोप है उन्होंने बेटी की रिहाई के लिए झांसी पुलिस, भोपाल पुलिस और राज्य महिला आयोग समेत 10 जगहों पर अर्जी लगाई लेकिन बेटी आखिरकार जिंदा नहीं मिल सकी. पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है, क्योंकि उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं.
आरोपी ताहिर गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबाकि भोपाल के एसपी साई कृष्णा का कहना है कि 3 नवंबर को सूचना मिली थी जहांगीराबाद कब्रिस्तान में संदिग्ध लाश को दफनाने कुछ लोग लेकर पहुंचे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. फिलहाल आरोपी ताहिर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पिता और भाई की तलाश की जा रही है. धर्मांतरण और मौत के कारणों का जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )