कौशांबी में लव जिहाद: आरिफ ने हिंदू बनकर युवती को फंसाया, धर्मांतरण से इंकार पर गला घोंटकर की हत्या, 12 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जनपद के पश्चिम शरीरा के अषाढ़ा गांव में धर्मांतरण (Conversion) से इंकार करने पर एंबुलेंसकर्मी और उसके समुदाय के लोगों ने महिला को बुरी तरह पीटा। इसके बाद इलाज कराने के बहाने ले जाकर एंबुलेंसकर्मी आरिफ (Accused Arif) ने महिला की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को उसके घर पर छोड़कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने 12 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

धर्म छिपाकर आरिफ ने महिला से की थी दोस्ती

मिली जानकारी के अनुसार, बलिया जनपद के नगरा चचया निवासी रामसिंगार की पत्नी श्रीमती ने अपनी बेटी चंदा सिंह की शादी 10 साल पहले मऊ जनपद के बेलौझा हलदरपुर निवासी दुर्गेश सिंह के साथ की थी। उन्होंने बताया कि चंदा सिंह की दो बेटियां झिलमिल व रिमझिम हैं। सात साल पहले दुर्गेश की बीमारी के कारण मौत हो गई।

Also Read: फतेहपुर: धर्मांतरण कराने वाला पूर्व प्रधान एजाज खान गिरफ्तार, नेपाली मौलवी को दिया संरक्षण, बनवाया था फर्जी पासपोर्ट

इस बीच उनकी बेटी की मुलाकात महेवाघाट (कौशांबी) के मिरदहन का पूरा निवासी आरिफ से हुई। वह मऊ जनपद में 108 सेवा एंबुलेंस का चालक था। उसने धर्म छिपाया और चंदा को अपना नाम गुड्डू राजपूत बताया था। इसके बाद उसका महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया।

100 मुस्लिमों ने बनाया धर्मांतरण का दबाव

इस बीच उसने बेटी को मऊ की सारी संपत्ति बेचकर कौशांबी में रहकर कारोबार करने का झांसा दिया। चंदा ने अपनी संपत्ति बेच दी और 2 साल पहले दोनों बेटियों के साथ कौशांबी आ गई। यहा पश्चिम शरीरा के अषाढ़ा में उसने जमीन खरीदकर भवन निर्माण शुरू करा दिया। इन दिनों वह अषाढ़ा में ही किराए का कमरा लेकर रहती थी।

Also Read: लव जिहाद: अमरोहा के शादीशुदा जाकिर अली ने संदीप बन असम की युवती को फंसाया, मंदिर में रचाई शादी, फिर 3 साल बाद छोड़कर भाग आया घर

श्रीमती ने बताया कि बेटी चंदा ने एक सप्ताह पहले फोन कर बताया कि गुड्डू राजपूत हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान है और उसका असली नाम आरिफ है। आरिफ चंदा को अपने गांव मिरदहन का पूरा ले गया, जहां मुस्लिम समुदाय के 100 लोगों ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।

धर्मांतरण से इंकार करने पर चंदा को बुरी तरफ पीटा गया। बेटियों का कहना था कि 11 फरवरी को आरिफ ने उनकी मां से बातचीत कराई। इसके बाद कहा कि मां की तबियत खराब है। वह इलाज कराने ले जा रहा है। कुछ देर बाद मौत की जानकारी दी और मंगलवार की रात करीब आठ बजे लाश घर पर छोड़कर भाग निकला।

Also Read: गाजियाबाद: आयशा मस्जिद के मदरसे में हाफिज ने 12 साल के बच्चे से किया कुकर्म, पीड़ित पिता से बोला- मत करो शिकायत, यह दीन का मामला

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

मामले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तवा ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर आरोपी एंबुलेंस चालक आरिफ समेत 12 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )