UP: मौर्य समर्थकों और महंत राजूदास में हाथापाई, स्वामी प्रसाद बोले- साधु के वेश में ये आतंकी चेहरे, सरकार खुद करे कार्रवाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने विरोधियों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। मौर्य ने कहा कि जैसे ही उन्होंने महिलाओं और दबे कुचलों के हित की आवाज उठाई तो एक वर्ग विशेष के लोग मेरी हत्या की साजिश में शामिल हो गए। कोई सिर काटने की सुपारी दे रहा है तो कोई हाथ काटने की। उन्होंने कहा कि साधु के वेश में ये आतंकी चेहरे हैं। सरकार को इन्हें चिन्हित कर स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए थी।

राजूदास पर नहीं हुई कार्रवाई तो सरकार मिली हुई है

सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मुझे धमकी देने के बयान सार्वजनिक तौर पर दिए गए थे, जिसके वीडियो भी हैं। इस दौरान महंत राजू दास से हुई मारपीट का जिक्र करते हुए मौर्य ने कहा कि कल एक कार्यक्रम में ऐसे लोग मौजूद थे, जिन्होंने मेरी हत्या की 21 लाख की सुपारी देने की बात कही थी। फरसा और तलवार लेकर लोग वहां मौजूद थे। मैंने कार्यक्रम के आयोजकों से इस मामले में टीवी पर देखकर पहले ही बोल दिया था।

Also Read: UP: सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की दूसरी बार गई विधायकी, स्वार सीट ‘रिक्त’ घोषित

स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजू दास के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि राजूदास लगातार धमकी दे रहे थे। परमहंस दासजी ने भी धमकियां दी। राकेश दीक्षित जो जनसंघ पार्टी के नेता हैं, उन्होंने भी धमकियां दी। मौर्य ने आरोप लगाया कि ताज होटल में जहां सीएम योगी और डिप्टी सीएम भी सुबह से मौजूद थे। वहां मैं पहुंचा तब कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। अगर राजूदास पर कार्रवाई नहीं हुई तो मतलब साफ है कि सरकार मिली हुई है।

अपने कदम पीछे नहीं हटाऊंगा

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मौर्य ने कहा कि कुछ भी हो, लेकिन मैं अपने कदम पीछे नहीं हटाऊंगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि साधु झुंड में मेरी तरफ आए, लेकिन मैं आगे निकल आया और बाद में इन्होंने मेर समर्थक को धक्का दिया। साधु सुबह 11 बजे से वहां बैठे थे, जबकि उनका कार्यक्रम 2:30 बजे था। ये लोग रणनीति बनाकर आए थे और बड़े घटनाक्रम की साजिश थी।

Also Read: कानपुर देहात प्रकरण: मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जाने लगी है जान

इतना ही नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने चैनल की एंकर पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। बता दें कि मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर बयान दिया था। इसके बाद जब साधु-संतों ने उनके बयान का विरोध किया तो मौर्य ने एक और बयान जारी करते हुए कहा था कि हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार। इसको लेकर महंत राजू दास ने नाराजगी जाहिर की थी।

महंत राजू दास ने मौर्य के इस बयान को ब्राह्मणों और साधु-संतों का अपमान बताया था। उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने ब्राह्मणों और संतों-महंतों को कुत्ता कहा है। ऐसे में जो भी व्यक्ति स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करेगा, उसे 21 लाख का इनाम देंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )